राज्यमंत्री कपिल देव ने किया आईटीआई का निरीक्षण

 राज्यमंत्री कपिल देव ने किया आईटीआई का निरीक्षण

 राज्यमंत्री ने आईटीआई मे ई-टैक्ट्रर को चलाकर देखा व छोटी तोप देखा व कार्यो की प्रशंसा की

 

शमीम अहमद संपादक

मा0 राज्यमंत्री ने आईटीआई मे विद्यार्थियो से संवाद कर किया उनका उत्साहवर्द्वन

आप अपनी योग्यता पहचाने, आप हुनरमंद है आगे बढे- मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा श्री कपिल देव अग्रवाल

बिजनौर 13 जून 2022ः- मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग उ0प्र0 श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिजनौर का निरीक्षण कर वहां छात्र-छात्राओं द्वारा बानाये गये ई-टैक्ट्रर को चलाकर देखा। उन्होंने विद्यार्थियो द्वारा बनायी गयी 200 मीटर की मारक क्षमता वाली छोटी तोप को भी देखा व इस अभूतपूर्व प्रयासो की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उनका उत्साहवर्द्वन भी किया। उन्होंने परिसर मे पौधारोपण भी किया।

मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा श्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई के निरीक्षण के दौरान छात्र-छत्राओं के द्वारा बनाये गये बैटरी चलित ई-टैक्ट्रर को चलाकर देखा व कार्य की प्रशंसा की उन्हांेने 200 मीटर मारक क्षमता वाली छोटी तोप को देखा व उसकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह कार्य यहीं तक सीमित न रहे। उन्होंने कहा कि चीजो को आगंे बढाये तथा निर्माताओ से इस संबंध मे वार्ता करें।

मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा श्री कपिल देव अग्रवाल ने विद्यार्थियो से संवाद कर उनका उत्साहवर्द्वन किया। उन्होंने कहा कि जो हमे मिला है उसी मे से सकारात्मकता तलाशनी है। उन्होंने कहा कि निराश न रहे तथा सकारात्मकता के साथ अपनी योग्यता से आगे बढे। उन्होंने उत्साहवर्द्वन के लिए बीरबल का एक प्रसंग भी विद्यार्थियों को सुनाया। उन्होंने कहा कि आप अपनी योग्यता पहचाने, आप हुनरमंद है आगे बढे। उन्होंने बताया कि टाटा कंपनी आईटीआई को बेहतर सुविधाएं उपल्बध कराने के लिए 4 हजार करोड रूपये लगा रही है।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि मा0 मंत्री जी का मार्गदर्शन व सहयोेग जनपद के विकास मे मिलता रहा है। उन्होंने मा0 मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप स्वरोजगार करने पर भी विचार करें और जिससे आप नौकरी देने वाले बन जायेगे। उन्होंने कहा कि बिजनौर के आईटीआई का विकास तेज गति से हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, आईटीआई प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी, आईटीआई स्टॉफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: