
नींद की झोंक में छत से गिरकर युवक की मौत,लघुशंका के लिए उठा था युवक
रिपोर्ट,आमिर पठान
रेहड़। रात्रि में लघुशंका के लिए उठा युवक नींद की झोंक में छत से नीचे आ गिरा।उपचार के लिए मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई।युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम दहलावाला निवासी दीपक पुत्र राजपाल 21 वर्ष रोज की भांति बीती रात भी छत पर सोया हुआ था।बताया जाता है कि रात्रि लगभग 11 बजे जब वह लधुशंका के लिए उठा तो नींद की झोंक में घर के पश्चिम दक्षिण दीवार की दिशा में बने नाले में जा गिरा।जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई।परिजन घायल को तुरंत ही पीएचसी ले गए।जंहा से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।परिजन उसे काशीपुर ले गए वंहा भी उसकी गम्भीर हालत को दखते हुए मुरादाबाद के लिए रैफर किया गया।परिजन घायल को मुरादाबाद ले जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।