
मंडावर में चला बाबा का बुलडोजर, भू माफियाओं में दहशत का माहौल
ब्यूरो रिपोर्ट
मंडावर। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही बाबा का बुलडोजर व भू माफियाओं में बुलडोजर के प्रति दहशत व भय साफ़ दिखाई दे रहा है*
*जिसके चलते जनपद बिजनौर के दयालवाला में भू माफियाओं द्वारा कब्जाई गई भूमि पर बाबा का* *बुलडोजर चला एसडीएम विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था दी गई थी जबकि यह जमीन पशु चर की होती है जिसको कब्जा कर भू माफियाओं ने कॉलोनी काटने की तैयारी की थी शिकायत मिलने पर 3 बीघा को भू माफियाओं से मंडावर थाना क्षेत्र के दयाल वाला में है* *एसडीएम ने बताया कि बुलडोजर के माध्यम से अवैध चारदीवारी को तोड़ने की कार्रवाई की गई है साथ ही ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त भी कराया गया है उन्होंने चेतावनी दी कि यूपी के सीएम योगी जी के सख्त निर्देश है कि किसी भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न होने दिया जाए और यदि किसी जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा कर मकान दुकान कॉलोनी आदि का निर्माण कर दिया गया है तो उनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवा कर कब्जा मुक्त किया जाए साथ ही अवैध कब्जा धारकों के विरुद्ध भी अभियान छेड़ा गया है कार्रवाई शीघ्र ही अमल में लाई जाएगी जनपद के भू माफियाओं की सूची तैयार की गई है एसडीएम विक्रमादित्य मलिक ने कहा कि अब तालाब व सरकारी कुऐ कब्ज़ा करने वाले माफियाओं की खैर नहीं ।*