
*बिजनौर नजीबाबाद में कोका कोला थम्सअप फैक्ट्री में लगी आग*
*काफी समय से बंद पड़ी है फैक्ट्री*
*आखिर बंद पड़ी फैक्ट्री में कैसे लगी आग*
*बिजनौर नजीबाबाद । बिजनौर जनपद की तहसील नजीबाबाद में कोका कोला थम्सअप की बंद पड़ी फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई जिससे घटनास्थल पर फैक्ट्री के बाहर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई बताते चलें कि नजीबाबाद में रायपुर सादात जोगिरमपुरी मार्ग पर कोका कोला थम्सअप की फैक्ट्री काफी समय से बंद पड़ी है देर शाम फैक्ट्री अज्ञात कारणों से आग लग गई जिस से उधर से गुजरने वाले वाहनों को स्थानीय पुलिस द्वारा रोका गया साथ ही आग फैक्ट्री की आग बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन को मौके पर बुलाया गया बंद पड़ी फैक्ट्री में आग की लंबी-लंबी लपटों को देखकर उधर से गुजरने वाले लोग भयभीत हो गए स्थानीय पुलिस व अन्य लोगों की मदद व अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा काफी समय के बाद आग पर काबू पाया गया जबकि अभी तक कोका कोला थम्सअप फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया ।