💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम,एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण होली के पूर्व डीएम एसपी ने किया पैदल गस्त
ब्यूरो रिपोर्ट
कौशाम्बी! जिलाधिकारी कौशाम्बी एवं पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं होली त्यौहार के दृष्टिगत वा मतदान केंद्रों का निरीक्षण व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर शनिवार को डीएम राजेश कुमार रॉय एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया।डीएम,एसपी ने इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कशिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय कशिया, प्राथमिक विद्यालय पल्हाना, प्राथमिक विद्यालय दरवेशपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रोही मुरतगंज,महगांव इंटर कालेज महगांव, नेशनल इंटर कालेज भरवारी सहित कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज भरवारी का निरीक्षण किया! निरीक्षण के दौरान आवागमन के मार्गों के विषय में पूछताछ की गई तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई एवं मतदान के महत्त्व को बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया! मतदान केंद्रों के निरीक्षण के साथ ही डीएम एवम एसपी ने होली त्यौहार के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा लोगों से शांति पूर्वक आनंद लेते हुए भाईचारे के साथ होली त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान एसडीएम चायल योगेश गौड़ एवम सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे!