प्रयागराज अग्निकांड हत्या के अभियोग में वांछित 07 अभियुक्त थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार

प्रयागराज अग्निकांड हत्या के अभियोग में वांछित 07 अभियुक्त थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

मुठ्ठीगंज! थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 21/2024 धारा 147/452/323/427/341/436/302 भा0द0वि0 में वांछित 07 अभियुक्तों  किया गिरफ्तार! 1,सरदारीलाल केशरवानी पुत्र जवाहर लाल,2,अंशू केशरवानी पुत्र सरदारी लाल केशरवानी, 3,आदर्श केशरवानी पुत्र सरदारी लाल केशरवानी निवासीगण ए0डी0ए0 कालोनी ज्ञानकुंज, एल0आई0जी0 211 झलवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज,4, सचिन केशरवानी पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी 32बी/60 भावापुर थाना खुल्दाबाद प्रयागराज को रामबाग रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर के नीचे थाना क्षेत्र कीडगंज से व 5,रसिक लाल केशरवानी पुत्र जवाहर लाल,6,शुभम केशरवानी पुत्र रसिक लाल केशरवानी निवासीगण ट्रिपल आई0टी0 रोड झलवा पीपलगाँव थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज,7,अभिषेक केशरवानी पुत्र विनोद केशरवानी निवासी 353/2 लूकरगंज थाना खुल्दाबाद प्रयागराज को आज दिनांक 20.03.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर घनश्याम नगर कालोनी गेट के पास थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया! नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण,

1,सरदारी लाल केशरवानी पुत्र जवाहर लाल निवासी ए0डी0ए0 कालोनी ज्ञानकुंज, एल0आई0जी0 211 झलवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज,उम्र करीब 55 वर्ष। 2,अंशू केशरवानी पुत्र सरदारी लाल केशरवानी निवासी ए0डी0ए0 कालोनी ज्ञानकुंज! एल0आई0जी0 211 झलवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज,उम्र करीब 30 वर्ष। 3,आदर्श केशरवानी पुत्र सरदारी लाल केशरवानी निवासी ए0डी0ए0 कालोनी ज्ञानकुंज! एल0आई0जी0 211 झलवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज,उम्र करीब 21 वर्ष। 4,रसिक लाल केशरवानी पुत्र जवाहर लाल निवासी ट्रिपल आई0टी0 रोड झलवा पीपलगाँव थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज,उम्र करीब 52 वर्ष।5,शुभम केशरवानी पुत्र रसिक लाल केशरवानी निवासी ट्रिपल आई0टी0 रोड झलवा पीपलगाँव थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष।6,सचिन केशरवानी पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी 32बी/60 भावापुर थाना खुल्दाबाद प्रयागराज, उम्र करीब 33 वर्ष। 7,अभिषेक केशरवानी पुत्र विनोद केशरवानी नि0 353/2 लूकरगंज थाना खुल्दाबाद प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष।

सम्बन्धित अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0- 21/2024 धारा 147/452/323/427/341/436/302 भा0द0वि0 थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1,प्र0नि0 सुनील कुमार बाजपेयी, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।2,अ0प्र0नि0 श्रवण कुमार, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, 3,व0उ0नि0 राधे श्याम,थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, 4,उ0नि0 गौरव कुमार, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, 5,उ0नि0 संजय कुमार यादव, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, 6,हे0का0 प्रमोद कुमार, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 7,हे0का0 नीरज कुमार सिंह, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, 8,का0 आनन्द कुमार, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज! 9,का0 यशवन्त सिंह, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज! 10,म0का0 कात्यानी सिंह,थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 11,म0का0 अभिलाषा मौर्या, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: