💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
गौरैया के सरंक्षण के बारे में किया जागरूक
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। जिलेभर में विश्व गौरैया दिवस धूमधाम से मनाया गया। इंदिरा पार्क में केक काटकर स्कूली बच्चों के साथ गौरैया का जन्मदिन मनाया। वहीं रेहड़ में भी गौरैया के बारे में जागरूक किया। गौरेया संरक्षण के लिए इंदिरा पार्क में घोंसले भी लगाए गए। बुधवार को विश्व गौरैया दिवस पर इंदिरा पार्क में कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गौरैया को संरक्षित करने के लिए वन विभाग पूरी तैयारी कर रहा है। इसके लिए बच्चों को गौरैया के बारे में बताया गया। इंदिरा पार्क में गौरैया के लिए 100 घोंसलेे लगाए जाएंगे। इस मौके पर डीएफओ अरुण कुमार सिंह, रेंजर महेश कुमार गौतम आदि मौजूद रहे। उधर, कृष्णा कॉलेज में एसडीओ ज्ञान सिंह ने गौरैया की घटती आबादी के बारे में जागरूक किया गया। कृष्णा कॉलेज के 60 बच्चों ने गौरैया के घोंसलों का निर्माण किया। घोंसले बनाने में सुमैया ने प्रथम, अदीबा रहमान ने द्वितीय और साक्षी तृतीय स्थान पर रही। कॉलेज निदेशक पवन कुमार ने कहा कि गौरैया स्वास्थ्य और जैव विविधता का संकेतक है। इस मौके पर प्राचार्य डाॅ. परवेज अहमद खान, डॉ. दीपशिखा, सहायक प्रवक्ता गोपाल स्वरूप निह, विपिन कुमार शर्मा, अनुज कुमार, डाॅ. शोमा सिंह, डाॅ. शालिनी शर्मा आदि मौजूद रहे।