बालू माफियाओं द्वारा नबादा बालू घाट पर मानक के विपरीत किया जा रहा बालू का अवेध खनन, ग्रामीणों ने की शिकायत, प्रशासन के आर्शीवाद से पट्टे की सीमा के बाहर से हो रहा बालू का खनन
बालू माफियाओं द्वारा नबादा बालू घाट पर मानक के विपरीत किया जा रहा बालू का अवेध खनन, ग्रामीणों ने की शिकायत, प्रशासन के आर्शीवाद से पट्टे की सीमा के बाहर से हो रहा बालू का खनन
💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
बालू माफियाओं द्वारा नबादा बालू घाट पर मानक के विपरीत किया जा रहा बालू का अवेध खनन, ग्रामीणों ने की शिकायत, प्रशासन के आर्शीवाद से पट्टे की सीमा के बाहर से हो रहा बालू का खनन
ब्यूरो रिपोर्ट
झांसी! के मऊरानीपुर क्षेत्र के ग्राम नबादा के समीप स्थित नदी के बालू घाट पर हो रहे अवैध बालू खनन की शिकायत, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की गई है। ग्राम नवादा निवासी योगेन्द्र सिंह, दीपेन्द्र सिंह, मनोज सिंह,मोनू,मुकेश,वीरेन्द्र,रामू,गणेश, मनीष आदि ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत नबादा व अतपेई में एक कंपनी के नाम से बालू उठान हेतु विभाग द्वारा पट्टा दिया गया है। जोकि एग्रीमेंट की शर्तों विपरीत खनन किया जा रहा है। बताया गया कि जिस जगह का पट्टा दिया गया है! उस स्थान को छोड़कर दूसरे कई स्थानों से और दूसरी जगहों से बिना एम एम ग्यारह के और बिना काटे किए नियमानुसार बालू घाट पर सीसीटीवी कैमरे व स्कैनर नहीं लगाए गए हैं। अग्रीमेंट के मुताबिक पट्टेदार तीन मीटर की गहराई अथवा जल स्तर में से जो कम हो से अधिक गहराई में खनन नहीं करेंगे! जबकि अग्रीमेंट के आदेश को दरकिनार कर बालू खनन करने वालो के द्वारा अवेध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है। एवं गाँव सभा नबादा व अतपेई के मौजे की पहाड़ी को पूरी तरह से खोदकर नष्ट कर दिया गया। आरोप लगाया कि एग्रीमेंट के नियमो व शर्तों को ताक पर रखकर कम्पनी द्वारा अवैध तरीके से खनन कार्य किया जा रहा है। 15 फुट गहरे गड्ढे कर दिए गए है। जिसमें 10 फुट तक पानी भरा हुआ है। जिससे हम ग्रामवासियों के बच्चे व जानवर आदि फिसल कर डूब जाने की आशंका है। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया गया कि खनन क्षेत्र में कोई भी सीमांकन नहीं किया गया है। जिससे हम ग्रामवासियों को सीमांकन कराकर अवगत कराया जाए। जिससे ग्रामवासियों को पता चले कि वह अपने सीमांकन में कार्य कर रहे हैं। ग्राम नबादा,अतपेई,बोड़ा,मैदवारा,बसारी,बगारा,बनपुरा आदि ग्रामों की उसी क्षेत्र से रास्ताये है। जो कि सारी रास्ताये बन्द कर दी गई है। जनहित में रास्ता खुलवाने की माँग की गई है। शिकायती पत्र में न्यायहित में जाँच कर में कानूनी कार्यवाही करने की माँग की गई है।