शेख सुलेमान के बड़े भाई शेख सुल्तान का इंतकाल, कल सुबह 10 बजे होगी नमाज-ए-जनाजा

शेख सुलेमान के बड़े भाई शेख सुल्तान का इंतकाल, कल सुबह 10 बजे होगी नमाज-ए-जनाजा

 

शमीम अहमद

अफजलगढ़। सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं उ.प्र. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष शेख सुलेमान के बड़े भाई नगर निवासी शेख सुल्तान (66 वर्ष) का शनिवार की सुबह 10 बजे उत्तराखंड के देहरादून स्थित जौलीग्रांड अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। शेख सुल्तान के निधन की खबर सुनते ही नगर व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और उनके नगर स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। परिजनों के मुताबिक मरहूम शेख सुल्तान को रविवार की सुबह दस बजे बाद नमाज-ए-जनाजा उनके नगर स्थित आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। शेख सुल्तान अपने परिजनों विशेषकर शेख सुलेमान के निहायत वफादार थे! जिन्होंने शेख सुलेमान के सियासी मैदान में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया।  लगातार कई बार समाजवादी पार्टी के वि.स. क्षेत्र अध्यक्ष एवं जिला सचिव रहे। मरहूम शेख सुल्तान बेहद खुश मिजाज और मिलनसार इंसान थे। कोठी पर आने वाले हर फरियादी अथवा मेहमान वगैरह से बेहद खुश अखलाकी से मिलना और उनकी मेहमान नवाजी करना शेख सुल्तान की पहचान थी। परिवार व पार्टी को उनके निधन से खासा नुकसान हुआ है। तमाम लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके लिए दुआएं मगफिरत की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में चेयरपर्सन पति जावेद विकार,पूर्व चेयरमैन शेरकोट कमरुल इस्लाम, मेम्बर कलवा कुरैशी,पूर्व सपा प्रत्याशी बढ़ापुर कपिल गुर्जर,पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी,पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट, शमीम अहमद भट्टे वाले,भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा,भीम सिंह रावत, यासिर एडवोकेट, शेख निज़ाम, जहीर एडवोकेट, हरिश्चंद्र कर्णवाल, मास्टर शमीम अंसारी, पूर्व सभासद खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान,समाजसेवी बृजेश ठाकुर, कसीम कुरैशी, कफील कुरैशी, आबिद मंसूरी,कासिफ अंसारी तथा शरद कर्णवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: