योगी आदित्यनाथ ने यूपी को दिये 8362 दरोगा व दो विश्वविद्यालय, मुरादाबाद को 513 करोड़ रुपये योजनाओ की सौगात

योगी आदित्यनाथ ने यूपी को दिये 8362 दरोगा व दो विश्वविद्यालय, मुरादाबाद को 513 करोड़ रुपये योजनाओ की सौगात

 शमीम अहमद 

मुरादाबाद। में आज अचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने प्रदेश को 8362 नए दरोगा और दो विश्वविद्यालयों का तोहफा दिया है। उन्होंने मुरादाबाद पुलिस अकादमी में पासिंग आउंट परेड की सलामी लेने के बाद दिल्ली मार्ग पर सर्किट हाउस के पीछे जनसभा को संबोधित करने से पहले जिले को 513 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुधरती कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार की बात की। योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस अकादमी आए। मुख्यमंत्री ने पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग परेड की सलामी ली। जिले में 2764 सब इंस्पेक्टर को यूपी पुलिस के बेड़े में शामिल कराया जिसमें 889 महिलाएं हैं। सीएम योगी अदित्यानाथ ने यहां अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह काबू में है। पिछले सात वर्षों में यूपी में कहीं दंगा नहीं हुआ और राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सहित अनेक बड़े आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए गए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपराध को जड़ से खत्म करने का जिक्र करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को संभालने में पुलिस की अहम भूमिका रही है। देश में अब अपराध रोकने में उत्तर प्रदेश की मिसाल दी जाती है। बता दे कि यूपी को 8362 दरोगा व दो विश्वविद्यालय, मुरादाबाद को 513 करोड़ की सौगात मिलने से क्षेत्र की जनता गद गद नज़र आई। मुख्यमंत्री ने 1 जुलाई 2024 से तीन नए कानून लागू करने का जिक्र किया और बताया कि मौजूदा वक्त की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए क्रमबद्ध तरीके से इन कानून को शासन और प्रशासन के सहयोग से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुलाई में लागू होने वाले तीन नए कानूनों के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि सूबे के विभिन्न पुलिस महाविद्यालयों से 8362 दरोगाओं की पासिंग आउट कराई गई है। विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ 513 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी,कुँवर सर्वेश कुमार पूर्व सांसद, महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी सतपाल सैनी, एमएलसी गोपाल अंजान, पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह, केके मिश्रा सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शाामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: