💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
गोरखपुर में फर्जी प्रश्न पत्र देकर कर रहे थे ठगी,पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
गोरखपुर! एसपी ने बताया कि एक अभ्यर्थी से 25 हजार लिया, दूसरे का मोबाइल और तीसरे का प्रवेश पत्र रख गया। फिर पुलिस भर्ती परीक्षा 2017 का एक पेपर तीनों को दिया और कहा कि यही प्रश्न आएंगे! इसे याद कर लो। याद कराने के बाद अगले दिन सुबह परीक्षा केंद्र भेज दिया। पुलिस लाइंस में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई व सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि पकड़े गए! आरोपियों की पहचान खोराबार के कोनी निवासी जय पांडेय, लालपुर टीकर निवासी रामा यादव उर्फ रंजीत, अजय कुमार यादव व बनकटा, देवरिया निवासी लाल साहब प्रसाद के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि सहारा इस्टेट में जय पांडेय पहले से किराए का कमरा लेकर रहता था। पुलिस भर्ती परीक्षा में ये लोग अभ्यर्थियों को पास कराने व साॅल्वर बैठाने के लिए एक व्यक्ति से नौ लाख में सौदा तय किया। इन्होंने 24 लोगों से संपर्क किया! लेकिन तीन ही इनके झांसे में आए। तीनों को परीक्षा के एक दिन पहले सहारा इस्टेट स्थित कमरे में ले गए। सरगना एलएलबी का छात्र जय पांडेय गोरखपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहा है। रामा, अजय और लाल साहब तैयारी कर रहे हैं। लाल साहब परीक्षा केंद्र को मैनेज करता था। विभिन्न मामलों में लाल साहब पर पहले से तीन केस, अन्य पर दो-दो केस दर्ज हैं।