गोरखपुर में फर्जी प्रश्न पत्र देकर कर रहे थे ठगी, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार,

गोरखपुर में फर्जी प्रश्न पत्र देकर कर रहे थे ठगी,पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार 

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

गोरखपुर! एसपी ने बताया कि एक अभ्यर्थी से 25 हजार लिया, दूसरे का मोबाइल और तीसरे का प्रवेश पत्र रख गया। फिर पुलिस भर्ती परीक्षा 2017 का एक पेपर तीनों को दिया और कहा कि यही प्रश्न आएंगे! इसे याद कर लो। याद कराने के बाद अगले दिन सुबह परीक्षा केंद्र भेज दिया। पुलिस लाइंस में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई व सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि पकड़े गए! आरोपियों की पहचान खोराबार के कोनी निवासी जय पांडेय, लालपुर टीकर निवासी रामा यादव उर्फ रंजीत, अजय कुमार यादव व बनकटा, देवरिया निवासी लाल साहब प्रसाद के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि सहारा इस्टेट में जय पांडेय पहले से किराए का कमरा लेकर रहता था। पुलिस भर्ती परीक्षा में ये लोग अभ्यर्थियों को पास कराने व साॅल्वर बैठाने के लिए एक व्यक्ति से नौ लाख में सौदा तय किया। इन्होंने 24 लोगों से संपर्क किया! लेकिन तीन ही इनके झांसे में आए। तीनों को परीक्षा के एक दिन पहले सहारा इस्टेट स्थित कमरे में ले गए। सरगना एलएलबी का छात्र
जय पांडेय गोरखपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहा है। रामा, अजय और लाल साहब तैयारी कर रहे हैं। लाल साहब परीक्षा केंद्र को मैनेज करता था। विभिन्न मामलों में लाल साहब पर पहले से तीन केस, अन्य पर दो-दो केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: