जिले में 5824 करोड़ के 172 एमओयू जीबीसी रेडी के लिए तैयार

जिले में 5824 करोड़ के 172 एमओयू जीबीसी रेडी के लिए तैयार

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर। फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (जीबीसी) का सोमवार को आयोजन हुआ। बिजनौर को जीबीसी रेडी के लिए 5800 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ था! जिसके सापेक्ष जिला बिजनौर में 5824 करोड़ के 172 एमओयू तैयार किए गए। इनमें 17485 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दौरान जिला बिजनौर में अब तक 537 एमओयू धनराशि 11,544.51 करोड़ रुपये के साइन हुए हैं। इसमें 40,702 का रोजगार सृजन होना है। यह एमओयू मुख्य रूप से केन डेवलपमेंट एंड शुगर इंडिस्टीज, डेयरी डेवलपमेंट, एमएसएमई, यूपी नेडा, चिकित्सा विभाग,पर्यटन,आबकारी विभाग, उद्यान इत्यादि विभाग में साइन किए गए हैं। अधिकारियों ने खादी ग्रामोद्योग विभाग एवं जिला कारागार में कैदियों द्वारा उत्पादित सामग्री के स्टालों का निरीक्षण भी किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह व परियोजनाओं के शुभारंभ का लाइव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार एवं कलक्ट्रेट प्रांगण में लगी एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। इस मौके पर सीडीओ पूर्णबोरा, उपायुक्त उद्योग अमित कुमार सिंह व उद्यमी आदि उपस्थित रहे। जिला बिजनौर निवेश करने वाले मुख्य निवेशक बिंदल शुगर मिल 660 करोड़ रुपये, डब्ल्यूआई वेंचर प्राइवेट लिमिटेड 600 करोड़ रुपये, एसएलएमजी बेव्रेजर्स प्रा.लि. 509 करोड़ रुपये, कामाख्या बीयर वाटलिंग प्रा.लि. 260 करोड, विवेक काॅलेज 200 करोड़ रुपये, ड्रीम सेवियर 150 करोड़ रुपये, उत्तम मिल 100 करोड़ तथा मेहित पेपर मिल 48 करोड़ शामिल हैं। 400 निवेशकों ने दिखाई 1300 करोड़ रुपये के निवेश की रूचि डीएम ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिले में 400 नये निवेशकों द्वारा करीब 1300 करोड़ रुपये के निवेश की रूचि दिखाई गई है! जिन्हें जल्द ही एमओेयू कर धरातल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग केंद्र को निर्देश दिए कि निवेशकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।
चयनित लाभार्थियों को दिए चेक, टूल किट
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान की ओर से एक जनपद एवं एक उत्पाद योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को सिलाई मशीन, टूल कीट व चेक देकर सम्मानित किया। विधानसभा वार निवेश बिजनौर – 2053 करोड़ रुपये धामपुर – 1265 करोड़ रुपये नगीना – 985 करोड़ रुपये नजीबाबाद – 1433 करोड़ रुपये चांदपुर – 1730 करोड़ रुपये बढ़ापुर – 1052 करोड़ रुपये नहटौर – 1451 करोड़ रुपये नूरपुर – 1602 करोड़ रुपयेप्र भावी नीतियों से प्रदेश में बढ़ा निवेशकों का रुझानः अशोक राणा

धामपुर। अल्हैपुर ब्लाॅक परिसर में बड़ी स्क्रीन लगाकर लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया गया। विधायक अशोक राणा ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश एक बीमारु और जुझारु राज्य था ।मगर, डबल इंजन की सरकार की प्रभावी नीतियों के चलते दुनियाभर के निवेशकों का प्रदेश की ओर रुझान बढ़ा है। उत्तर प्रदेश निवेशकों के पहली पसंद बनता जा रहा है। कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान, पूर्व चेयरपर्सन लीना सिंघल, सलूजा, अरुण वर्मा, नीरज प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: