💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
यूपी पुलिस की परीक्षा देकर लौट रहे युवक की मौत, साथी घायल
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा देकर लौट रहे युवकों की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायलों में से एक को सीएचसी और दूसरे को आर्य ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सीएचसी में भर्ती कराए गए युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेरकोट थाना क्षेत्र के नंदगांव निवासी आदित्य कुमार 20 पुत्र शीशराम सिंह और सुंदर सिंह 25 पुत्र नरेंद्र सिंह बिजनौर शहर में यूपी पुलिस की परीक्षा देने गये थे। परीक्षा रविवार की दूसरी पाली में था। परीक्षा देकर घर लौटते समय गांगन नदी के पुल के पास उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये! राहगीरों ने आदित्य को सीएचसी और सुंदर को आर्य ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। सीएचसी में चिकित्सकों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। ट्रामा सेन्टर के स्टाफ ने सुंदर की हालत गंभीर बताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया और आनन फानन मौके पर पहुंचे। कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।