खेत में दिखाई दिया गुलदार, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने लगाया पिंजरा

खेत में दिखाई दिया गुलदार, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने लगाया पिंजरा

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर,पैजनिया। ग्राम सैलपुरा बमनौला मार्ग पर स्थित एक खेत में गुलदार दिखाई दिया। ग्रामीणों ने खेत को चारों ओर से घेरकर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने खेत में कुत्ता बांधकर पिंजरा लगा दिया है। देर शाम तक टीम गुलदार को पकड़ने के प्रयास में लगी थी। ग्राम पैजनिया निवासी राजपाल का खेत सैलपुरा बमनौला मार्ग पर स्थित है। रविवार की सुबह करीब दस बजे राजपाल खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गया। तभी एक गुलदार को देख उसके होश उड़ गए। शोर मचाने पर मौके पर कई ग्रामीण एकत्रित हो गए। शोरशराबा सुन गुलदार ईख के खेत में घुस गया। ग्रामीणों ने खेत को चारों ओ से घेरकर वन विभाग और स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खेत में कुत्ता बांधकर पिंजरा लगा दिया। खेत के चारों ओर जाल भी लगा दिया। गुलदार एक बार जाल में फंसा भी लेकिन फिर से निकल कर खेत में घुस गया। ग्रावन क्षेत्राधिकारी चांदपुर दुष्यंत कुमार की टीम शाम तक मौके पर डटी थी।ग्रामीण रक्षित,अवनीश,बंटीचमन,कल्याण सिंह,नरेशपाल,सचिन,विपिन,विवेक,भूपेंद्र शर्मा, बशेश्वर दयाल त्यागी आदि भी मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: