कर्ज में डूबे किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या परिजनों में मचा कोहराम

कर्ज में डूबे किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या परिजनों में मचा कोहराम

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

अफजलगढ़,खुशालपुर! बता दे की किसानो की समस्या बढ़ती जा रही जहाँ आज अफजलगढ़ के गांव खुशहालपुर में एक सिख किसान ने कर्ज के बोझ के तले दबकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। किसान ने कर्जदार के नाम सुसाइड नोट लिखकर अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। शनिवार की सुबह गांव खुशहालपुर निवासी दलजीत सिंह 55 वर्ष पुत्र जसवंत ने अपने घर के ऑगन में लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह व कोतवाल राजकुमार सरोज ने घटना स्थल का जायजा लिया! तथा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की। वही उन्होने मृतक के परिजनो तथा पत्नी कुलवंत से आवश्यक जानकारी हासिल की। पत्नी कुलवंत के अनुसार घर का माहौल सामान्य था। पत्नी का कहना है कि अचानक उसके भाई का फोन आया, कि जीजा कंहा है वह अपने गोली मारने को कह रहा है। जिसपर वह दौड़ कर दलजीत की तरफ आंगन में गई किन्तु तब तक वह गोली मार चुका था। जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य उपलब्ध किए! घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ अर्चना सिंह व कोतवाल राजकुमार सरोज मौके पर पहुंचे ओर घटनास्थल का निरीक्षण किया! मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ अर्चना सिंह ने एक सुसाइड नोट मिलने की पुष्टी कि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: