💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
सीसीटीवी की निगरानी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। जिले में 17 और 18 फरवरी को 32 केंद्रों पर यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा होगी। सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखने के लिए 32 दरोगाओं की ड्यूटी लगी है। जिले को चार जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है। दो दिनों में चार पालियों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। एक पाली में 32 केंद्रों पर 16248 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। पहली पाली में सुबह दस बजे से 12 बजे तक परीक्षा होगी। इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा का समय तीन बजे से पांच बजे तक रहेगा। परीक्षा को नकलविहिन और सकुशल कराने के लिए जिले को चार जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है। जोन में व्यवस्थाएं सीओ देखेंगे। दस थाना प्रभारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा 30 निरीक्षक और उपनिरीक्षक केंद्र पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे। सिर्फ सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए ही 32 दरोगा लगाए गए हैं। इनके अलावा 33 अन्य दरोगा अन्य व्यवस्थाओं में ड्यूटी पर रहेंगे। सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता बनाए रखने के लिए 350 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर लगी है। साथ ही सात कलस्टर मोबाइल भी रहेंगे। 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 40 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी परीक्षा में जिम्मेदारी संभालेंगे। अन्य विभागों से भी बनाया तालमेल एएसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि रोडवेज बसों के परीक्षा के समय के अनुरूप संचालन को लेकर बैठक हो चुकी है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ के संग भी बैठक की गई है। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। एंबुलेंस और स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त स्टाफ मौजूद रखने के लिए कहा गया है! रेटिना की भी होगी जांच केंद्र पर पहुंचने पर एडमिट कार्ड के साथ परीक्षार्थी का फोटो खिचेंगा। इसके अलावा रेटिना की भी जांच होगी। इससे कोई सॉल्वर वगैरहा पहले ही पकड़ लिया जाएगा। परीक्षार्थी केंद्र के अंदर केवल प्रवेश पत्र, एक आईडी और पेन ही ले जा सकेंगे। ज्वैलरी या अन्य सामान नहीं जा सकेगा।