हाथी ने स्कूल की दीवारी को गिराया,

हाथी ने स्कूल की दीवारी को गिराया

 

ब्यूरो रिपोर्ट

कालागढ़। कालागढ़ क्षेत्र में हाथियों ने उत्पात मचाकर सेंट मेरीस इंटरमीडिएट काॅलेज की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। वन विभाग को स्कूल ने मामले की सूचना दी है। कालागढ़ क्षेत्र में कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर हाथी आबादी की ओर बढ़ रहे हैं। जिसके चलते आम जनता की सुरक्षा को खतरा है। वहीं हाथी ने भिक्कावाला के सेंट मेरीस इंटरमीडिएट काॅलेज की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। स्कूल में आज वसंत पंचमी का अवकाश होने के कारण आवाजाही नहीं रही। प्रधानाचार्य षिजीमोल पुत्तुशेरी ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। उधर वन दरोगा सुनील राजोरा ने बताया कि गश्ती दलों को मौके पर भेज कर हाथी को वन क्षेत्र में खदेड़ने का प्रयास किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: