वनों को आग से बचने की कवायद शुरू, कंट्रोल बर्निंग बनानी शुरू

वनों को आग से बचाने की कवायद शुरू, कंट्रोल बर्निंग बनानी शुरू

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

कालागढ़। मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज के वनों में वन विभाग ने कंट्रोल बर्निंग बनानी शुरू कर दी है। इसके तहत सूखी पत्तियों और झाड़ियां को जलाया जा रहा है। इन दिनों कार्बेट टाइगर रिजर्व के वनों में वन विभाग में फायर सीजन शुरू किया है। इसके चलते वनों में पेड़ों के नीचे सूखी पत्तियों एवं झाड़ियां का फुकान किया जा रहा है। मंगलवार को केंद्रीय कॉलोनी के सूखासोत, रामगंगा बाजार के पीछे व केंद्रीय कॉलोनी चौड़ की सीमा पर आग लगाई गई। तेज हवा के कारण अग्नि ने विकराल की धारण कर लिया। इसकी वजह से केंद्रीय कॉलोनी क्षेत्र में धुआं फैल गया। छोटे छोटे टुकड़ों में लगाई जा रही आग कारागढ़ रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी नंदकिशोर रूवाली ने बताया कि यह आग गर्मियों के मौसम में वन एवं वन संपदा को आज से बचने के लिए लगाई जा रही है। वनों में फायर लाइन का कटान कर लिया गया है। सूखी पत्तियों और झाड़ियां को जलाया जा रहा है। इसके लिए तीन से चार एकड़ तक का क्षेत्र चिह्नित कर जलाया जा रहा है। क्या है कंट्रोल बर्निंग,वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार वनों को आग से बचने के लिए सूखी पत्तियों को जलाकर कुछ स्थान खाली कर लिया जाता है। इसे कंट्रोल बर्निंग कहते हैं। गर्मियों में आग लगने के मौसम में आग पूरे वनों में नहीं फैल पाती। इससे वनों को आग से बचा लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: