टॉप,टेन हिस्ट्रीशीटर अशरफ लंगड़ा की हृदय गति रुकने से मौत,

टॉप,टेन हिस्ट्रीशीटर अशरफ लंगड़ा की हृदय गति रुकने से मौत,

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर! बिजनौर के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अशरफ लंगड़ा की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई है। बताया गया कि अशरफ लंगड़ा पर धामपुर थाने में 19 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे। पुराना धामपुर निवासी 55 वर्षीय अशरफ लंगड़ा पुत्र बाबू की गिनती जनपद के टॉप टेन अपराधियों में होती थी। बताया गया है! कि मंगलवार दोपहर अशरफ को सीने में दर्द हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे काशीपुर के निजी अस्पताल में ले गए थे। जहां देर शाम उसकी मृत्यु हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धामपुर धर्म सिंह का कहना है! कि अशरफ पर विभिन्न संगीन अपराधों से संबंधित धामपुर पुलिस थाने में 19 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: