💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
सऊदी में पिछले छह साल से फंसा है धामपुर का शेरअली,
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर! सऊदी में नौकरी के लिए गए धामपुर निवासी एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स खुद को धामपुर के मोहल्ला पक्काबाग का रहने वाला बता रहा है। उसने बताया कि वह पिछले छह साल से यहां फंसा है। उसे यहां वैल्डिंग का काम बताकर लाया गया था। लेकिन उससे ऊंटों का काम कराया जा रहा है। पिछले छह सालों में न तो उसे कोई पैसा मिला है, और न ही परिजनों से बात कराई जा रही है। पीड़ित के भाई शाहनाबाज ने बताया कि उसके भाई शेरअली पुत्र अब्दुल अजीज करीब दस सालों से सऊदी अरब में है। पहले वो घर आते रहते थे। लेकिन करीब छह साल पहले शादी के बाद जब काम के लिए वापस सऊदी गए। तो नहीं लौटें। बताया गया कि वह सऊदी अरब के सलैया गांव में है! सभासद नदीम अहमद ने बताया कि पीड़ित की मदद के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय के पोर्टल पर भी ये वीडियो भेजी है। वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने विदेश मंत्रालय से मामले में हस्तक्षेप कर शेरअली को सकुशल भारत लाने की मांग की है।