💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
जून तक हो जाएगा नहटौर-शादीपुर मार्ग का चौड़ीकरण
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। जल्द ही नहटौर-शादीपुर मार्ग पर वाहन सरपट दौड़ेंगे। मार्ग पर कहीं गड़्ढ़ा नहीं मिलेगा और सड़क पर तंगहाली भी नहीं रहेगी। दरअसल इस सड़क को चौड़ी किया जा रहा है। जोकि जून के महीने तक पूरा हो जाएगा। फिलहाल पत्थर डालकर आधार तैयार किया जा चुका है। अब सिर्फ डामर डालना बाकी रह गया है! जिसके लिए तापमान बढ़ने का इंतजार है। नहटौर से शादीपुर तक मार्ग के चौड़ीकरण का काम पिछले महीने चालू कर दिया गया था। अब लगभग 14 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर पत्थर डालने का कार्य चल रहा है। मार्ग में पड़ने वाली पुलियों का निर्माण भी किया जा रहा है। बता दें कि इस मार्ग की चौड़ाई अब तक तीन मीटर थी, जिसको बढ़ाकर सात मीटर किया जाना है। सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से ओवरटेक करने और सामने से आ रहे वाहनों से बचने के लिए दिक्कत होती थी। यूं तो यह मार्ग दर्जनों गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ता है, इसके अलावा जिला मार्ग की श्रेणी भी शामिल हैं। ऐसे में इस मार्ग की चौड़ाई बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया था! मार्ग में पड़ने वाले गांव की आबादी में सीसी रोड बनाई जाएगी। फिलहाल पूरी सड़क पर पत्थर डालकर आधार तैयार किया गया है। तारकोल की परत डालने के लिए तापमान बढ़ने का इंतजार है। ग्राम चंदुपुरा के मोड़ के पास पुलिया का निर्माण पूरा होने वाला है। मार्ग पर पड़ने वाले गांव पैरूवाला, मलकपुर देहरी, ककराला, नवादा चौहान में सीसी रोड डाली जाएगी। 14 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों यात्री गुजरते हैं। तीन मीटर चौड़ी सड़क होने के कारण आवाजाही में वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था। इस मार्ग से बिलाई मिल के गन्ना ट्रक भी काफी मात्रा में चलते हैं। यह मार्ग नहटौर से शादीपुर होते हुए, बान के पुल के निकट से किरतपुर मार्ग से जुड़ जाता है। फिलहाल नहटोर मार्ग के चौड़ीकरण नहटौर-शादीपुर कार्य शुरू हो गया है। जून के अंत तक इस मार्ग का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। बालावाली से फीना को जोड़ती है, यह सड़क बालावाली में गंगा नदी पुल निर्माण होने के बाद ही बालावाली से फीना तक सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। हालांकि बालावाी से मंडावर तक सड़क पहले ही चौड़ी कर ली गई थी। इसके बाद मंडावर से किरतपुर, शादीपुर से नहटौर, पैजनिया से चांदपुर और चांदपुर से फीना तक चौड़ीकरण किया जाना बाकी था। शादीपुर से नहटौर तक सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। जून तक काम पूरा कर लिया जाएगा। आबादी इलाकों में सड़क सीसी बनाई जानी है। तापमान बढ़ते ही तारकोल की परत डाली जाएगी!