💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
जून तक चालू हो जाएगा मेरठ-पौड़ी हाईवे का नजीबाबाद बाईपास
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर/नजीबाबाद। मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे का नजीबाबाद बाईपास जून तक चालू हो जाएगा। इस फोरलेन बाईपास के निर्माण में सड़क बनाने के लिए मिट्टी का आधार तैयार किया जा चुका है। इसके दो ओवरब्रिज के पिलर कैप तक तैयार हो चुके हैं! जिन पर स्लैब डाला जाना बाकी रह गया है। इस बाईपास के चालू होने से उत्तराखंड के पौड़ी जाने के लिए सफर आसान होगा। साथ ही नजीबाबाद के जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। मेरठ से नजीबाबाद के जलालाबाद तक नेशनल हाईवे को फोरलेन किया जा रहा है। बिजनौर से जलालाबाद तक हाईवे लगभग तैयार हो चुका है। अभी तक कोटद्वार जाने के लिए नजीबाबाद के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। नजीबाबाद की भीड़ से बचने के लिए मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे का बाईपास नजीबाबाद में बनाया जा रहा है। जोकि जलालाबाद से शुरु होकर कोटद्वार रोड पर किसान सहकारी चीनी मिल तक बनेगा। करीब 10.76 किलोमीटर लंबा बाईपास फोरलेन मार्ग नंगला पिथौरा, साहनपुर क्षेत्र से होता हुआ समीपुर रेलवे क्रॉसिंग क्षेत्र से गुजरकर किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद तक बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।