गांव सरकड़ा में बनेगा पशुपालन विभाग का भवन,

गांव सरकड़ा में बनेगा पशुपालन विभाग का भवन,

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

धामपुर। गांव सरकड़ा चकराजमल में 26 लाख रुपये की लागत से पशुपालन विभाग का नया भवन बनेगा। पहले यह अस्पताल गांव में अस्थाई तौर पर संचालित हो रहा था। विभाग के अधिकारियों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ सरकारी जमीन को चिह्नित करने के लिए कई स्थानों पर निरीक्षण किया। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस कोहली ने बताया कि यह अस्पताल पहले अस्थाई तौर पर गांव सरकड़ा चकराजमल की दो दुकानों में संचालित हो रहा था। मगर, ये दुकानें खंडहर में तब्दील हो गई है। सरकारी अस्पताल का भवन बनाने के लिए प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा गया था। इसे सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। 26 लाख रुपये की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। बताया गया कि अस्पताल के बनने से क्षेत्र के करीब 15 से 20 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। जैसे ही राजस्व विभाग की ओर से अस्पताल भवन का निर्माण करने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी, निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। नायब तहसीलदार ममता यादव ने बताया कि उन्होंने राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव सरकड़ा में कई स्थानों पर निरीक्षण किया। गांव में ग्राम समाज की जमीन है। इसका प्रस्ताव संबंधित अस्पताल भवन के लिए किया जा सकता। गौरतलब है कि इससे पहले राजस्व विभाग की ओर से गांव सैदपुर वीरू में अस्पताल का भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: