श्रीलंका के लक्ष्मण नमल राजपक्षे राष्ट्रीय महासचिव से मिलने पहुंचे लखनऊ

श्रीलंका के लक्ष्मण नमल राजपक्षे राष्ट्रीय महासचिव से मिलने पहुंचे लखनऊ

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ! भारतीय जनता पार्टी  अनुषंगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के निजी आवास लखनऊ स्थित गोमती नगर आवास पर श्रीलंका पूर्व राष्ट्रपति पूर्व प्रधानमंत्री के सुपुत्र & सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री व कोलंबो के माननीय सांसद श्री नमल राजपक्षे जी से सपरिवार राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक से मिलकर उन्होंने कहा कि मुझे आज भारत आकर बहुत प्रसन्नता हुई है! यहां अयोध्या में रामलला राम मंदिर दर्शन पूजन करके मुझे बहुत ही प्रसन्नता हुई, इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वास्तव में जमीन स्तर पर भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ के राष्ट्रीय महत्व सर्वेश पाठक कार्य करते हैं! मुझे जानकर या प्रसन्नता हुई इसके कारण मैं उनके घर पर स्वयं इनको बधाई देने के लिए सप परिवार उपस्थित हुआ हूं! और मैं इनके उज्जवल दिवस की कामना करता हूं, श्री पाठक बहुत ही मेहनती और कर्मठी के व्यक्ति हैं! मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है इसी तरह यह संपूर्ण भारत में मजदूरों एवं श्रमिको नेतृत्व निरंतर करते रहे! जिस प्रकार से हमने सुना था, उससे कहीं ज्यादा अच्छे हैं श्री सर्वेश पाठक जी मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई इनके द्वारा किए गए कार्य वास्तव में बहुत ही सराहनीय हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: