मादा गुलदार का शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप

मादा गुलदार का शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप,

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

शेरकोट! शेरकोट क्षेत्र के गांव उमरपुर आशा के जंगल में शनिवार को मादा गुलदार का शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी मृतक गुलदार के शव को वन रेंज कार्यालय ले गए। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही गुलदार की मौत का सही कारण पता चल पाएगा। गांव उमरपुर आशा के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को जब वे जंगल में काम करने गए थे! तो उन्हें श्मशान की जमीन के पास एक गुलदार का शव दिखाई दिया। पहले तो वह डर गए। फिर काफी देर तक छिपकर देखते रहे कि गुलदार कहीं उनके ऊपर हमला न कर दे। लेकिन जब वह काफी देर तक हरकत में नहीं आया तो उन्होंने डेले फेंक कर गुलदार की हरकत को जानने का प्रयास किया। तो पता चला गुलदार वहां मरा हुआ पड़ा है! इस दौरान रेंजर ने घटना से अधिकारियों को अवगत कराया! डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिससे गुलदार की मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा! अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है! कि जैसे गुलदार का आपस में संघर्ष हुआ हो और मादा गुलदार की संघर्ष के चलते मौत हुई हो गई। मृतक गुलदार की आयु करीब एक साल की लग रही है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: