शिकायतों का सही ढंग से निस्तारण करें अधिकारी, डीएम

शिकायतों का सही ढंग से निस्तारण करें अधिकारी, डीएम

 

ब्यूरो रिपोर्ट

धामपुर। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का अधिकारी को मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
धामपुर कोतवाली में दर्ज 137 में से अधिकारियों ने नौ का मौके पर निदान कराया। नहटौर के ग्राम इब्राहिमपुर सादो निवासी हाजी अलीमुद्दीन का कहना है, कि गांव में कई दशकों से घरों का पानी तालाब में जा रहा है। करीब एक माह पूर्व एक खेत स्वामी ने पानी की निकासी बंद कर दी। इससे गांव के घरों का पानी तालाब तक नहीं पहुंच पा रहा। अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम मीरपुर घासी निवासी मुख्तियार सिंह का कहना है कि उनके खेत पर जाने के लिए चकरोड़ नहीं हैं। 28 जनवरी 2023 से शिकायत कर रहे है। शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने नपाई तो की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। मौहल्ला बाड़वान निवासी देवेन्द्र ने ईकड़ा नहर को अतिक्रमण व अवैध कब्जों से मुक्त कराने की मांग की। इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन, एसडीएम रितु रानी, तहसीलदार पवन कुमार शर्मा सहित जिला स्तर से अधिकांश विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। दस बार की शिकायत, नहीं हुआ समाधान स्योहारा थाने के ग्राम नरावली निवासी सोनू कुमार ने बताया कि उनके गांव में अपात्रों को तालाब के पट्टे गलत तरीके से आवंटित कर दिए गए। उन्होंने जब शिकायत की तो उन पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपियों पर 307 का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई। वह आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सालभर में दस बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: