💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
अंतिम संस्कार के दौरान गंगा में डूबा युवक, परिवार में मचा कोहराम, तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर! बिजनौर में अंतिम संस्कार के दौरान एक युवक गंगा में डूब गया। युवक के परिवार में कोहराम मचा है। उधर, एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश में जुटी है। यूपी के बिजनौर जनपद में एक दुखद घटना हो गई। नांगलसोती गंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने के दौरान एक युवक डूब गया। युवक के नदी में डूबने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश में जुटी है। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर सत्येंद्र कुमार अपने चाचा महेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार में नांगलसोती गंगा घाट पर गया था। अंतिम संस्कार के दौरान सत्येंद्र कुमार गंगा में स्नान करने लगा। इसी दौरान सत्येंद्र कुमार गंगा के गहरे पानी में डूब गया। इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया! वहीं, अंतिम संस्कार में साथ गए लोगों ने आनन-फानन नांगल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद नांगल पुलिस ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। उधर, एसडीआरएफ टीम के कपिल कुमार, सागर सिंह, गोपाल सिंह, अनुज कुमार, सुलेमान, राहुल आदि नांगल गंगा घाट पर पहुंचे और सत्येंद्र की तलाश में जुट गए। युवक की तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद भी ली गई!