आकाश के करंट ने धरती पर उड़ाए होश बत्ती हुई गुल. बुखारा बिजलीघर पर गिरी आकाशीय बिजली, कई उपकरण फूंके,

आकाश के करंट ने धरती पर उड़ाए होश बत्ती हुई गुल.
बुखारा बिजलीघर पर गिरी आकाशीय बिजली, कई उपकरण फूंके,

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर। बुधवार रात्रि साढ़े दस बजे बुखारा बिजलीघर पर बिजली गिर गई। बिजलीघर में तकनीकी उपकरण खराब हो गए। कमी को सही करने में बिजली अधिकारियों व तकनीकी कर्मचारियों को करीब 20 घंटे लगे। दिनभर बिजली नहीं होने से शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जरूरी कार्याें के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। बृहस्पतिवार शाम को साढ़े छह बजे आपूर्ति बहाल की गई। जिला मुख्यालय पर बिजली आपूर्ति के लिए आवास विकास और बुखारा बिजलीघर हैं। बुधवार शाम को जनपद का मौसम खराब हुआ। बिजली अधिकारियों के अनुसार बादलों की गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली शहर के बुखारा बिजलीघर पर गिर गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आकाश से बिजली गिरने से बिजलीघर में तकनीकी उपकरण फूंक गए हैं। इस कारण आधे शहर की करीब 20 घंटे बिजली गुल रही है। वहीं, आवास विकास बिजलीघर की आपूर्ति में दिनभर ट्रिपिंग होती रही। कई कालोनियों में कई कई घंटे कटौती रही। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बेपटरी रही है। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी तकनीकी कमी को दूर करने में जुटे रहे। सरकारी नल का लिया सहारा नूरपुर मार्ग स्थित कालोनी निवासी ममता देवी व ज्योति रानी ने बताया कि बिजली नहीं आने से घर का कार्य बाधित रहा है। कॉलोनी में खड़े हैंडपंपों से पेयजल लेकर रसोई व अन्य जरूरी कार्य किए गए। शक्ति कालोनी निवासी महेश कुमार ने बताया कि आपूर्ति नहीं होने से स्नान आदि नहीं कर पाए। इनवर्टर आदि भी ठप होने से घर में अंधेरा सा छाया रहा है! सरकारी कार्यालयों में भी रही दिक्कत, शहर की आपूर्ति बाधित होने से आम आदमी ही नहीं कई सरकारी कार्यालयों व प्राइवेट कार्यालयों में कार्य करने में परेशानी रही है। इनवर्टर ठप होने व लाइट नहीं होने कार्य बाधित रहा है। वहीं, सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में जरूरी कार्याें के लिए जनरेटर चलवाए गए हैं। आपूर्ति की बहाल,बिजली गिरने से बुखारा बिजलीघर में तकनीकी उपकरण फूंक गए थे। इस कारण आपूर्ति बाधित रही है। सोशल मीडिया से इसकी जारी की गई थी। शाम साढ़े छह बजे सही कर आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है। प्रदीप कुमार, एसडीओ सदर झालू में भी गड़बड़ा गई बिजली आपूर्ति, बुधवार की रात कस्बा झालू व आसपास देहात क्षेत्र में हवा के साथ रुक रुककर बारिश हुई। बारिश से बिजलीघर झालू में उच्च क्षमता लाइन में अचानक फाल्ट आ गया। इससे नगर समेत करीब दो दर्जन से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत आपूर्ति ठप होने से नगर व देहात के क्षेत्रवासियों के घरों में पानी की किल्लत, इनवर्टर, बैट्री, मोबाइल इत्यादि डाउन होने से परेशान हो गए। अभिषेक गर्ग, युवराज, अनूप अग्रवाल, पप्पू, नवनीत अग्रवाल, ज्ञानेश्वर सिंह आदि का कहना है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बहुत अधिक परेशान होना पड़ है। एसडीओ अरविंद कुमार बिंद का कहना है कि 33 केवीए में फाल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। फाल्ट को ढूंढ कर शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: