💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
बिजनौर में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़,तीन गिरफ्तार
शानू ज़ैदी कि ख़ास रिर्पोट
बिजनौर! जनपद में अपराधों की रोकथाम लूट चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतू चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 31/1/2024 को थाना नांगल पुलिस को सराय आलम नहर की पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मंडावली की तरफ से एक संदिग्ध गाड़ी आ रही हैं! पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी में मौजूद बदमाशों द्वारा गाड़ी को नहीं रोका गया! पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया! तो भूरिया सोत आश्रम के पास, गाड़ी में मौजूद बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी गई! पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में (1)आशु पुत्र गुलफाम निवासी विकास कॉलोनी वार्ड नंबर 6 थाना सदर जनपद करनाल हरियाणा : (2) गुरप्रीत उर्फ गोपी पुत्र सिमरू सिंह निवासी ग्राम टोंकवाला थाना मोहती याना जनपद होसियार पुर पंजाब के पैर में गोली लग गई! जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है”! तथा इसका एक अन्य साथी (3) सागर उर्फ अंकित पुत्र राकेश निवासी ग्राम जागसी थाना बरोदा जनपद सोनीपत हरियाणा को भी गिरफ्तार किया गया है! बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में आरक्षी 91 प्रवीण देशवाल के बाई बाजू में गोली लग गई! घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है! अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त शेवरले बिट कार, 2, अवैध तमंचा 315 बोर मय,1 जिंदा व 5 खोखे कारतूस 315 बोर, एक,अवैध चाकू व नगदी भी बरामद की गई है।