💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
यूपी का बजट सत्र: सभी दलों के विधायक सामूहिक रूप से जाएंगे, अयोध्या सर्वदलीय बैठक में नेताओं ने दिया प्रस्ताव
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ! यूपी में बृहस्पतिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से अयोध्या जाने का प्रस्ताव दिया। सभी विधायक सामूहिक रूप से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। यूपी में शुक्रवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के एक दिन पहले हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से अयोध्या जाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर सहमति बन गई है। वहीं, सभी दलों के प्रतिनिधियों ने बजट सत्र शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने का आश्वासन दिया। बैठक में निर्णय लिया गया, कि सभी दलों के विधायक सामूहिक रूप से अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। बता दें कि 22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लोगों के अयोध्या आने पर रोक लगा दी गई है। 23 जनवरी से जनसामान्य रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। रामभक्तों को रामलला के आसानी से दर्शन मिल रहे हैं। अब विभिन्न दलों के विधायक भी जाकर दर्शन कर सकेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व सपा सहित सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे!