💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में गोली चली
ब्यूरो रिपोर्ट
बढ़ापुर। खादर क्षेत्र के ग्राम मदपुरी में एक विवाह समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में गोली चलने पर एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। एक घायल के पिता ने पुलिस में दो लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। रविवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम मदपुरी निवासी गुरनाम सिंह पुत्र सुरजीत सिंह का विवाह कार्यक्रम था। जिसमे ग्राम चंपतपुर चकला के कुलविंदर सिंह, ग्राम मदपुरी के सुखविंदर सिंह, बंटी और जागीर सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। बताया जाता है कि डीजे पर डांस करने को लेकर इन लोगों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि बंटी व जागीर सिंह ने गाली गलौज करते हुए सुखविंदर व कुलविंदर पर तमंचों से फायर कर दिया! जिसमें यह दोनों लोग घायल हो गए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अफजलगढ़ के सरकारी अस्पताल ले गए जहां से उनको बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी गांव पहुंची और घटना के आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया! इस मामले में एक घायल सुखविंदर के पिता जगदीश सिंह ने बंटी व जगीर सिंह के विरुद्ध घटना का केस दर्ज कराया है।