💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
तीन हस्तशिल्पियों को मिला शिल्प रत्न पुरस्कार, सीएम धामी ने दिए एक-एक लाख रुपये,
ब्यूरो रिपोर्ट
चमोली! समारोह में हस्त शिल्पियों को प्रशस्तिपत्र और एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। चमाेली जिले के तीन हस्त शिल्पियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिल्प रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग उद्योग निदेशालय उत्तराखंड की ओर से देहरादून में आयोजित समारोह में हस्त शिल्पियों को प्रशस्तिपत्र और एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया! बिरही गांव की नर्वदा देवी पिछले 15 साल से ऊन के दन और कालीन बनाने में और कोठियालसैंण के रामपुरा गांव की कांति देवी 20 सालों से शॉल बनाने का काम करतीं हैं। जबकि नौटी के दर्शन लाल को काष्टकला के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों पुरस्कृत किया गया। वहीं नर्वदा देवी को वर्ष 2016 में राज्य हथकरघा पुरस्कार भी मिल चुका है। नर्वदा क्षेत्र को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण भी देती है!