धामपुर चीनी मिल ने किया 37. 12 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान

धामपुर चीनी मिल ने किया 37.12 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान,

 

 

शमीम अहमद

धमपुर!धमपुर चीनी मिल के अध्यक्ष श्री सुभाष पांडे द्वारा अवगत कराया गया की पेराई सत्र 2023 – 24 का दिनांक़ 28.10.2023 से दिनांक 16.01.2024 तक का गन्ना मूल्य रु0 350.14 करोड़ का भुगतान संबंधित समितियां को भेज दिया गया है! अब तक चीनी मिल द्वारा 115.59 लाख कू0 गन्ने की पेराई की जा चुकी है. तथा चीनी मिल द्वारा 10.74 लाख कू0 चीनी का उत्पादन किया जा चुका है! गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह द्वारा बताया गया कि चीनी मिल द्वारा भूमि उपचार के लिए जैविक फंफूदी ट्राइकोडर्मा 50% अनुदान पर दिया जा रहा है! कृषकों से अनुरोध है की फंफूदीनाशक ( लाल सडन ) की रोकथाम के लिए 10 किलोग्राम ट्रिईकोडमा प्रति है अंतिम जुताई से पूर्व डालकर खेत तैयार करें साथ ही किसानों को यह भी बताया कि बीच उपचार के लिए 50% अनुदान पर फंफूदीनाशक हैक्सास्टाप के घोल में गन्ना बीज के टुकड़े (पेडो) को 10-12 घंटे तक डुबोकर उपचारित होने के बाद बुआई करें. चीनी मिल अपनी अधिकतम पेराई क्षमता से गन्ने की पेराई कर रही है! कृषकों से अनुरोध है कि साफ व ताजा जड़ अगोला रहित गन्ना लाकर चीनी मिल के संचालन में सहयोग प्रदान करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: