💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
दादा सुखदेव सिंह को राष्ट्रीय करणी सेना ने दी श्रद्धाजंलि
मुकेश शर्मा
भूतपुरी। रविवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने शाहपुर जमाल में शोक सभा आयोजित की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, उनके चित्र के सम्मुख दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि दादा सुखदेव सिंह करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे 5 दिसम्बर को जयपुर में लारेंस विश्नोई गैंग के हत्यारों ने उनकी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी उन्होंने उनकी हत्या पर न्याय दिलाने के लिए सभी युवाओं को एकमंच पर आने की अपील की। उन्होंने सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए कहा ओर सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को उनके ई डव्लू एस बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कहते हुए कहा कि दादा सुखदेव सिंह ने राजपूत को एकजुट रहने के लिए काफी संघर्ष किया उन्ही की बदौलत भारत मे 24 प्रदेश में राष्ट्रीय करणी सेना के संगठन काम कर रहे हैं उन्होंने सभी वर्गों के लोगो से एकजुट रहने की अपील की। कार्यक्रम के बाद कार व बाइक रैली का आयोजन कर उन्हें याद किया गया शाहपुर जमाल से भूतपुरी तक रैली निकाली गई कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव प्रदीप चौहान, अजित राणा, रसिक चौहान, भीषण देवरा, दीपक चौहान, वीर सिंह, अभिषेक चौहान, भानु प्रताप, मनु राणा, अंकित चौहान, गौरव चौहान सहित अन्य लोग शामिल रहे।