💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
सर्दी के बचाव के लिए गौशालाओं में संरक्षित गौवंशो के भरण पोषण व्यवस्था का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया
ब्यूरो रिपोर्ट
बुलंदशहर! गौशालाओं में संरक्षित गौवंशो के भरण पोषण सर्दी से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने कोन्दू गौशाला का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्था का जायजा लिया। वर्तमान में लगभग 700 गौवंश गौशाला में संरक्षित होना बताया गया। केयर टेकर गौशाला में उपस्थित मिले। बताया गया कि गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरे चारे की व्यवस्था है। पानी पीने के लिए होदी भी बनवाई गई है। सर्दी से बचाव के लिए टिन शेड को कवर कराया गया है। गौशाला में गौवंशो की संख्या अधिक होने पर आवश्यकता अनुसार अन्य टिन शेड भी बनवाये जाने के निर्देश दिए। निर्देशित किया गया कि गौशाला में साफ सफाई, गोबर का उठान समय से किया जाए। सभी गौवंशो के ईयर टैगिंग करायी जाए। गौवंशो के भरण पोषण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गए।