शेरकोट के कब्रिस्तान की झाड़ियों में फंसा मिला गुलदार का शावक

शेरकोट के कब्रिस्तान की झाड़ियों में फंसा मिला गुलदार का शावक

 

 

आयशा सिद्दीकी

शेरकोट,बिजनौर। मोहल्ला नोधना स्थित बड़ा कब्रिस्तान की झाड़ियों में गुलदार के छह माह के शावक का शव फंसा मिला है। वन विभाग के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। शव एक दिन पुराना लग रहा है! वन क्षेत्राधिकारी गोविंद राम गंगवार का कहना है कि शेरकोट से बाहर मोहल्ला नोधना नेजे सराय में करीब डेढ़ किलोमीटर की परिधि में बड़ा कब्रिस्तान है। इस कब्रिस्तान की जमीन में काफी ऊंची झाड़ियां खड़ी है। उन्होंन बताया कि शावक के पिछले पैर झाड़ियों में फंसे हुए थे। आशंका है कि उछल कूद करते समय झाड़ियों में फंसकर शावक की मौत हुई है। उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया है। पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार होगा। मौत के सही कारणों का पता भी तभी लग सकेगा। अजीतपुर दासी गांव में गुलदार ने तीन कुत्तों को निवाला बनाया
धामपुर। गांव अजीतपुर दासी में गुलदार ने शनिवार की रात करीब 12:00 बजे प्राइमरी स्कूल के निकट ओमप्रकाश प्रजापति के घर के पास तीन कुत्तों को हमला कर निवाला बना लिया। इससे लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। गांव अजीतपुर के भाकियू टिकैत गुट के ब्लाक महासचिव महेंद्र सिंह, निपेंद्र कुमार, पदम सिंह, अनित कुमार, तारा सिंह ,चंद्रपाल, जयदेव ,राजेंद्र, वीरेंद्र आदि का कहना है! कि गुलदार के डर की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। शाम ढलते ही गुलदार बस्ती के निकट दिखने शुरू हो जाते हैं। एक सप्ताह पहले क्षेत्र के गांव कुंडीपुरा में जंगल में गन्ना छील रही दो महिलाओं को गुलदार ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था । वन क्षेत्र अधिकारी गोविंद राम गंगवार का कहना है कि कुंडीपुरा में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे में रोज कुत्ते को बांधा जा रहा है। मगर, गुलदार पकड़ में नहीं आ रहा। कुंडीपुरा में लगे पिंजरे को अब अजीतपुर दासी गांव में प्राइमरी स्कूल के पास लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: