💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न। पंजीकृत 460 बच्चों में से 137 बच्चे रहे अनुपस्थित। 323 बच्चों ने दी प्रवेश परीक्षा
शमीम अहमद
भूतपुरी। शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में राजकीय आदर्श जनता इंटर कालेज शाहपुर जमाल में सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा में 460 छात्र छात्राओं में से 323 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया जबकि 137 बच्चे अनुपस्थित रहे परीक्षा से पहले पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने केंद्र पर पहुँचकर व्यवस्थाओं को परखा। केंद्र व्यवस्थापक मोहम्मद यामीन ने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय 11:30 शुरू हुई और 1:30 बजे तक सम्पन्न हुई! बच्चों की सिटिंग प्लान के लिए 20 रूम में प्लान तैयार किया गया! कक्षा 6 में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा नवोदय विद्यालय सेंदवार चांदपुर से आये सीएलओ पर्यवेक्षक चंद्रशेखर आजाद, देवानन्द कुमार व अधिकारी धामपुर नायव तहसीलदार लक्ष्मण सिंह भंडारी व खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह राणा की उपस्थिति में कैमरों की निगरानी के बीच सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान स्टाफ में प्रमोद कुमार, राजवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।