💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
राममय हुआ देहरादून..सीएम धामी के आवास में भजन संध्या, शहर में निकली भव्य शोभायात्रा,
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादुन! राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही देहरादुन का माहौल राममय हो गया है। एक तरफ सीएम आवास में श्रीराम भजन संध्या का आयोजन किया गया तो दूसरी तरफ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा शहर राम के रंग में नजर आया। सीएम आवास पर श्रीराम भजन संध्या में शामिल होने के लिए राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व कई पार्टी विधायक भी पहुंचे।सबसे सुंदर कांड का पाठ हुआ और उसके बाद प्रसिद्ध भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने राम भजनों से पूरे वातावरण को राममय कर दिया। मुख्यमंत्री आवास में भजन संध्या के आयोजन के लिए विशेष प्रबंधन किया गया था। उधर, श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से श्रीराम मंदिर नगर निमंत्रण यात्रा निकाली गई। आकर्षण का केंद्र रही श्रीराम मंदिर के मॉडल की झांकी के दर्शन के लिए दून में रामभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के भजनों से दून गूंज उठा। श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज से श्रीराम मंदिर नगर निमंत्रण यात्रा निकाली गई। इसमें भगवान श्रीराम के साथ माता सीता, राम दरबार, लड्डू गोपाल, हनुमान जी की झांकी दून वासियों के आकर्षण का केंद्र रही।