💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
तालमेल बनाकर बॉर्डर को अभेद बनाएंगी उत्तराखंड और बिजनौर पुलिस
आयशा सिद्दीकी
बिजनौर। उत्तराखंड और बिजनौर पुलिस प्रशासन के बीच हुई बैठक में सुरक्षा इंतजामों पर मंथन किया गया। बैठक में निर्णय लिया कि तालमेल बनाकर बॉर्डर को उत्तराखंड और बिजनौर पुलिस अभेद बनाएंगी। जल्द ही संयुक्त टीम चेकिंग चालू कर देगी। बॉर्डर के चोर रास्तोें पर भी सीसीटीवी लगाए जाने हैं। बिजनौर पुलिस की ओर से 211 अपराधियों की एक सूची उत्तराखंड पुलिस के अफसरों को सौंपी गई। शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में डीआईजी मुरादाबाद मुनीराज की अध्यक्षता में दोनों प्रदेशों के अधिकारियों की बैठक हुई। डीआईजी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बॉर्डर पर विशेष ध्यान रखना है। बॉर्डर को पार करके एक दूसरे के राज्यों में प्रवेश करने वाले अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसी के साथ बिजनौर में आकर अपराध करने वाले 211 अपराधियों की एक सूची उत्तराखंड के अफसरों को दी गई। डीएम बिजनौर अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि बॉर्डर के गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। बढ़ापुर और नगीना देहात थाना क्षेत्र के उन गांव में भी कैमरे लगवाए जाएं! जोकि बेहद छोटे हैं।
एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन
ने कहा कि बॉर्डर पर निगरानी के लिए दोनों ही प्रदेशों की पुलिस को तालमेल बनाकर काम करना होगा। इसके लिए जल्द ही संयुक्त पुलिस टीम बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाएगी। उधर, उत्तराखंड में जाकर अपराध करने वाले बिजनौर के अपराधियों की सूची भी जल्द हैया कराने का वहां के अफसरों ने वादा किया। जिला बदर होने वाले अपराधियों की सूची पर भी आदान प्रदान करने पर सहमति बनी। बैठक में एडीएम प्रशासन विनय कुमार, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एएसपी देहात राम अर्ज, सीओ अनिल कुमार, सीओ सिटी संग्राम सिंह तथा अभय सिंह एएसपी उधम सिंह नगर, हरिद्वार एएसपी एसके सिंह, एएसपी पौड़ी गढ़वाल समेत बिजनौर के सभी थानों के प्रभारी भी मौजूद रहे।