💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
बिजनौर गंगा बैराज पर जलज विहारिणी बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया,
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा गंगा बैराज पर खोले गए जलज विहारिणी बिक्री केंद्र का मंगलवार को उद्घाटन कर दिया गया। इस केंद्र पर गंगा किनारे गांव के लोगों द्वारा तैयार उत्पाद ही बेचे जा रहे हैं। बिजनौर गंगा बैराज पर जलज विहारिणी बिक्री केंद्र बनाया गया है। मंगलवार को एडीएम न्यायिक दीपाली भार्गव, भारतीय वन्य जीव संस्थान से आए वैज्ञानिक डॉ. रुचि बडोला ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बिजनौर जिले के 11 गांवों के गंगा प्रहरी भी मौजूद रहे। एनएमसीजी, डब्ल्यूआईआई के तहत जलज अवधारणा और इसके उद्देश्यों की सराहना की। डॉ. रुचि बडोला ने प्रतिभागियों को डब्ल्यूआईआई, जलज परियोजना और एनएमसीजी के गंगा प्रहरी कंसल्टेंसी जलज विहारिणी जागरूकता केंद्र और बिजनौर बैराज पर बिक्री बिंदु के बारे में बताया। इस मौके पर एसडीओ वन विभाग अंशुमान मित्तल, संध्या जोशी, हेमलता, डॉ. संगीता अंगोम, अंजना शर्मा (जलज),अनु सैनीएनएमसीजी मौजूद रहे।