बैडमिंटन में सिराज और अमन की जोड़ी बनी चैंपियन,

बैडमिंटन में सिराज और अमन की जोड़ी बनी चैंपियन,

 

ब्यूरो रिपोर्ट

जसपुर। अंतर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ। इसमें मास्टर सिराज अहमद व अमन अहमद की जोड़ी ने हाजी खुर्शीद आलम व मोहन विश्नोई की जोड़ी को 2-1 से हराकर चैंपियन ट्राॅफी पर कब्जा किया। अतिथि के रूप में आमंत्रित नौशाद सम्राट, हाजी राशिद हुसैन व एडवोकेट अनीस अहमद ने चैंपियन टीम को नकद रुपये व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।
फैज-ए-आम बैडमिंटन क्लब और अंजुमन फरोगे तालीम की ओर से आयोजित मास्टर शब्बीर अहमद मैमोरियल अंतर राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में दोपहर तक अलग-अलग टीमों ने 16 लीग मैच खेल कर चार टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में मास्टर सिराज अहमद व अमन आलम की जोड़ी ने एडवोकेट अखलाक अहमद व आशीष गुप्ता की जोड़ी को 2-0 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में हाजी खुर्शीद अहमद व मोहन विश्नोई की जोड़ी ने हिमांशु रावत व धनसिंह खत्री की जोड़ी को 2-0 से शिकस्त दी।
मास्टर इबने हसन ने कमेंट्री व डाॅ. गौरव चौहान ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई। इससे पहले फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के प्रबंधक आबिद हुसैन नूरी व प्रधानाचार्य रईस अहमद ने स्व. मास्टर शब्बीर अहमद के बेटे को अंगवस्त्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
यहां पर क्लब प्रबंधक जाहिद हुसैन, एड. अखलाक अहमद, शाहनवाज अहमद, सईद अहमद, प्रो. सिराज अहमद, सरफराज अहमद, अमन आलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: