प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सीधा संवाद, योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी को पहुचाने की बात,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सीधा संवाद, योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी को पहुचाने की बात,

शमीम अहमद

बिजनौर । प्रधानमंत्री जी के द्वारा पीएम-जनमन कार्यक्रम के अन्तर्गत देश के 18 राज्यों 01 केन्द्र शासित प्रदेश के कुल 200 जिलो में निवासरत आदिवासी समुदाय को सम्बोधित किया गया! जिसमें प्रधानमंत्री जी द्वारा अब तक आदिवासी कल्याण की दिशा में भारत सरकार द्वारा किये गये, कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कुछ राज्यों के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री जी द्वारा संवाद भी किया गया।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि यह मेरे लिए और यहॉं पर उपस्थित बोक्सा समुदाय के सभी लोगों के लिए बड़े गर्व की बात है! कि भारत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए इस महा अभियान का शुभारंभ किया गया! है, जिसका परिणाम आप सब के सामने है। इस अवसर पर मैं बोक्सा समुदाय के सभी लोगो कोे अपनी शुभकामनाए, देता हूॅं तथा यहॉं उपस्थित भारत सरकार, राज्य सरकार एवं जिला स्तर के अधिकारियो से यह अपेक्षा करता हूॅं, कि उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान को सफल बनाये। पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान योजना के अंतर्गत जिलों के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लाभार्थियों (बॉक्सा जनजातियों) के साथ बातचीत में पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त होने उनके मुख पर खुशी जाहिर होने पर प्रधानमंत्री जी द्वारा जिला प्रशासन की भुरी भुरी प्रसंशा की और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विना भेदभाव पहुंचाना सुनिश्चित करें जिससे योजनाओं का उद्देश्य सिद्ध हो सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री, ऊर्जा एवं भारी उद्योग, भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान ‘‘पीएम-जनमन‘‘ की शुरूआत 15 नवम्बर, 2023 को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पी0एम0-जनमन के नाम से आदिवासी कल्याण की दिशा में एक दूरदर्शी पहल प्रारम्भ की गयी है, जिसके अन्तर्गत 18 राज्य और 01 केन्द्र शासित प्रदेश के कुल 75 पी0वी0टी0जी0 समुदाय आच्छादित होंगें।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पी0एम0-जनमन कार्यक्रम के अन्तर्गत उक्त ग्रामांे के बोक्सा जनजाति के सभी पात्र व्यक्तियांे को सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पी0एम0 सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, हर घर बिजली योजना, जल जीवन मिषन हर घर जल नल योजना, मातृ वन्दन योजना, नेटवर्क कनेक्टीविटी एवं सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से आच्छादित करने के लिए गंभीरता पूर्वक सतत् प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक बोक्सा जनजाति के 06 ग्रामों बावनसराय, जहांनाबाद, भोगपुर, चतरूवाला, चौहड़खाता, कुॅआखेड़ा के लिए बहुउद्देष्यीय केन्द्र(मल्टीपरपज सेन्टर) व 05 ग्रामों चौहड़खाता, कुआखेड़ा, बगनला, बावनसराय व भोगपुर के लिए बन्धन केन्द्र (वी0डी0वी0के0) स्वीकृत हो चुके है।
परियोजना निदेशक ज्ञानेशवर तिवारी ने बताया कि जिला बिजनौर के विकास खण्ड कोतवाली की 03 ग्राम पंचायतों के 05 राजस्व ग्राम ढकिया बावन सराय, औरंगजबेपुर शाहली, बगनाला, भूमिदान कालोनी, भोगपुर, विकास खण्ड नजीबाबाद की 02 ग्राम पंचायतों के 02 राजस्व ग्राम चतरूवाला एंव चौहड़खाता तथा विकास खण्ड अफजलगढ़ की 01 ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम कॅुआखेड़ा, इस प्रकार कुल-06 ग्राम पंचायतों के 08 राजस्व ग्रामांे मंे बोक्सा जनजाति के लोगे निवास करते है। उपरोक्त 8 ग्रामांे मंे बोक्सा जनजाति के कुल 815 परिवार है, जिनकी कुल आबादी लगभग 3527 है।
कार्यक्रम के दौरान मा0 मंत्री जी भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड योजना, उज्जवला योजना, सौर ऊर्जा, समूह सदस्यता, राशन कार्ड, आयुषमान कार्ड, पेय जल कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, शौचालय, किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पी0एम0 सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंषन योजना, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, हर घर, जल जीवन मिशन हर घर जल नल योजना, मातृ वन्दन योजना अन्तर्गत कुल 25 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना अन्तर्गत विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया गया।
तदोपरान्त मा0 मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत बावनसराय में नवनिर्मित कम्प्यूटर प्रयोगशाला, लाइब्रेरी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का फिता काटकर उद्दघाटन कर महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्न प्राशन किया गया।
इस अवसर पर शंशाक मिश्रा संयुक्त सचिव ऊर्जा मंत्रालय, सुश्री चैत्रा बी0 प्रबंधक निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, विधायक बढापुर कुं सुशांत, विधायक नहटौर ओम कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन सामान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: