💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
स्वच्छता सर्वेक्षण,मे देहरादून शहर को 68 वां स्थान, प्राप्त हुआ!
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून! राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को भारत मंडपम में नगर निगम देहरादून और नगर पालिका परिषद मुनि की रेती को स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के नतीजे जारी कर दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में नगर निगम देहरादून और नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला को प्रदेश में पहला और देश में देहरादून नगर निगम को 68 वां स्थान मिला है। जबकि इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का लगातार सातवीं बार अवार्ड मिला है। नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दोनों निकायों के अधिकारियों को दिया गया। विभागीय मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम देहरादून को राज्य के नगर निगम की श्रेणी में क्लीन सिटी के रूप में पहला पुरस्कार मिला। जबकि नॉर्थ जोन में उसने 68 वीं रैंक हासिल की है।