💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
धामपुर नगर पालिका द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर यूनिट फॉर स्वच्छ यॊद्धया थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
आयशा सिद्दीकी
धामपुर। नगर पालिका परिषद धामपुर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर यूनिट फॉर स्वच्छ यॊद्धया थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया! उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र धामपुर के केदारनाथ सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज व कन्या इंटर कॉलेज धामपुर की छात्राओं व पालिका कर्मचारियों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया! तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के स्लोगन व उनके व्यक्तित्व परिचय दिया गया! तथा स्वामी विवेकानंद जी के जय घोष के नारे लगाए गए, उक्त कार्यक्रम में केदारनाथ बालिका इंटर कॉलेज की अध्यापिका श्रीमती मीनाक्षी शर्मा एवं छात्राएं बहने तथा कन्या इंटर कॉलेज धामपुर से, श्रीमती प्रतीक्षा मेंम, रंजना मेंम, पीटीआई सोनल सिंह, व अन्य स्टाफ मौजूद रहा! व छात्राएं बहने तथा नगर पालिका परिषद धामपुर से सुभाष कुमार अधिशासी अधिकारी राजेंद्र कुमार राजस्व निरीक्षक पवन कुमार लिपिक, नितिन अग्रवाल लिपिक विकास गुप्ता लिपिक आदि मौजूद रहे!