दर्दनाक हादसा: परिवारों पर टूटा कहर, ट्रक की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, घर का इकलौता चिराग था दीपेश

दर्दनाक हादसा: परिवारों पर टूटा कहर, ट्रक की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, घर का इकलौता चिराग था दीपेश

 

 

शमीम अहमद

बिजनौर!-मुरादाबाद मार्ग पर गोलबाग के पास ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बृहस्पतिवार को गांव बिसाठ निवासी दीपेश उर्फ दीपू  24 पुत्र नरेंद्र सिंह अपने साथी हल्दौर निवासी निकुंज 25 पुत्र राकेश लाला के साथ बिजनौर किसी काम से गया था। शाम के वक्त बिजनौर से लौटते हुए दोनों बाइक सवार गोलबाग के निकट स्थित कृष्णा कॉलेज के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे भूसे से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।बताया गया कि दीपेश इकलौता बेटा था, जिसकी मौत से घर का चिराग ही बुझ गया। ऐसे में परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना फोन पर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और ट्रक को भी पकड़ लिया। दोनों युवकों की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: