राम मंदिर में लगाया जाएगा 2100 किलोग्राम का घंटा, जलेसर से बनकर पहुंचा अयोध्या

राम मंदिर में लगाया जाएगा 2100 किलोग्राम का घंटा, जलेसर से बनकर पहुंचा अयोध्या

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

अयोध्या! 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह छाया हुआ है,वहीं अयोध्या के राम मंदिर में लगाए जाने घंटा आज 10 जनवरी को अयोध्या पहुंच चुका है!

ये घंटा 2100 किलो का है, जिसको उत्तरप्रदेश के जलेसर विधानसभा क्षेत्र में तैयार किया गया है. इस घंटे को बनाने में करीब 2 साल का समय लगा है. मंगलवार 9 जनवरी को ये घंटा जलेसर में तैयार होकर अयोध्या के लिए रवाना हो गया! इस घंटे को रथ पर रखकर अयोध्या नगरी के लिए शोभा यात्रा निकाली गई. केंद्रीय मंत्री और आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल ने शोभा यात्रा में भाग लिया: आज ये यात्रा पूरी होकर अयोध्या नगरी पहुंच चुकी है!

जाने कैसा है ये विशाल घंटा?

राम मंदिर में प्रवेश द्वार पर ही ये घंटा लगाया जाएगा: इस घंटे से राम मंदिर की शोभा में चार चांद लग जाएंगे.इस घंटे को अष्टधातु से बनाया गया है. इससे निकलने वाले आवाज मीलो दूर तक लोगों को सुनाई देगी. इस घंटे को तैयार करने में करीब 25 लाख रुपये लगे है. इस घंटे का वजन 2100 किलो है. वहीं इस घंटे की ऊंचाई 6 फीट और चौड़ाई 5 फीट है!

जलेसर से अयोध्या के लिए घंटा बनाने की क्या वजह रही?

उत्तरप्रदेश के लोकसभा क्षेत्र जलेसर के कस्बे में पीतल के घंटे करीब 200 सालों से बनाए जा रहे हैं. यहां के घंटे पूरी दुनिया में विख्यात हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने  कहा कि हम सबका परम सौभाग्य है कि श्री राम ने जलेसर में बने इस घंटे को चुना. आपको बता दें कि पूर्व पालिका के अध्यक्ष स्वर्गीय विकास मित्तल ने इस घंटे को बनवाया था. उनके निधन के बाद उनके भाई आदित्य मित्तल ने इसके निर्माण कार्य को पूरा किया. आदित्य मित्तल ने बताया कि हम बहुत खुश है कि हमारी फैक्ट्री के जरिए बना ये घंटा राम मंदिर में लगेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: