राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा ने की अपनी टीम की घोषणा

राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा ने की अपनी टीम की घोषणा

जयपुर राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सीएम भजनलाल शर्मा के पास गृह और आबकारी विभाग है, तो वहीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त, पर्यटन सहित 6 विभाग दिए गए हैं. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को परिवहन के साथ 4 और विभागों की जिम्मेदारी मिली है. कृषि, ग्रामीण विकास और आपदा प्रबंधन के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बनाए गए हैं. शिक्षा विभाग, प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा की जिम्मेदारी मदन दिलावर को दी गई है. तो वहीं जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग बाबूलाल खराड़ी और ऊर्जा विभाग हीरालाल नागर को दिया गया है. बता दें कि राजस्थान में 30 दिसंबर को 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इसके बाद से विभागों के बंटवारे को लेकर कवायद शुरू हो गई थी.राज्यवर्धन राठौड़: मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ को वाणिज्य एवं उद्योग और खेल विभाग समेत 5 विभाग मिले हैं डॉ. किरोड़ी लाल मीना को कृषि विभाग सहित 4 विभाग मिले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: