💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
वाईएमसीए ने जीता अंडर-16 क्रिकेट का खिताब 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया!
आयशा सिद्दीकी
प्रयागराज: 25 दिसम्बर (हि.स.)। वाईएमसीए ने भवम क्रिकेट क्लब को 40 रन से हराकर पूनम यादव स्मृति अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में वाईएमसीए ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 210 रन (सचिन तिवारी 96, कार्तिकेय वर्मा 38, सत्यम यादव 23, सानिध्य श्रीवास्तव 3-17, अमन यादव 3-43) बनाकर भवम क्रिकेट क्लब को 28.3 ओवर में 170 रन (रोशन कुशवाहा 51, बलजीत सरोज 28, सानिध्य श्रीवास्तव 21, कार्तिकेय वर्मा 3-23 देवांश शर्मा 3-34 उमंग चौधरी 2-35) पर समेट दिया।
मैच से पूर्व एसीए के अंपायर मोहम्मद नबी की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।
मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व क्रिकेट प्रशिक्षक देवेश मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि सरोज योगी व लवकुश इंटर कॉलेज की क्रीड़ाध्यापिका रंजना यादव ने पुरस्कार वितरित किये। सानिध्य श्रीवास्तव को बेस्ट बॉलर, आदित्य मिश्र को उदीयमान खिलाड़ी और सचिन तिवारी को बेस्ट बैटर, मैन ऑफ दि मैच एवं मैन ऑफ दि टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। रामचंद्र यादव ने अतिथियों का स्वागत एवं आयोजन सचिव श्यामू भारतीय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रताप सिंह चंदेल, अनिल शुक्ल, चन्द्र प्रकाम उर्फ गंगा, अनुज त्यागी, कृति, अंजली, अनिल पाण्डेय एवं केशव मिश्र मौजूद रहे।