जनपद बिजनौर द्वारा हेड मोहर्रिर अमित कु्मार उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
न्यूज़ इंडिया टुडे
जनपद बिजनौर! थाना अफजलगढ पर नियुक्त हेड मोहर्रिर अमित कुमार द्वारा शराब का सेवन कर दूसरे पुलिसकर्मी से अभद्र व्यवहार किये जाने के फलस्वरुप पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद बिजनौर द्वारा हेड मोहर्रिर अमित कु्मार उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इस संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी धामपुर को इस निर्देश के साथ दी गयी है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें ।
पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते तथा ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो । विधि के प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी!