महिलाओं ने राष्ट्र के निर्माण और विकास के लिए प्रतिबद्ध होने की कसम खाई

महिलाओं ने राष्ट्र के निर्माण और विकास के लिए प्रतिबद्ध होने की कसम खाई

ब्यूरो रिपोर्ट

हल्द्वानी।उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिवस कहलायेगा आज एक साथ देहरादून हरिद्वार,रुद्रपुर एवं हल्द्वानी में समन्वय सम्मेलन आयोजित किया गया प्रत्येक सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई उसका आयोजन डॉक्टर अंजली वर्मा के नेतृत्व में किया गया महिलाओं ने इसमें राष्ट्र के निर्माण और विकास के लिए प्रतिबद्ध होने की कसम खाई राष्ट्र निर्माण के हित में महिलाएं प्रतिभा ले रही थी हल्द्वानी की मुख्य वक्ता महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने कहा आज की नारी समाज के हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है चाहे वह घर हो शिक्षा हो समाज का कोई भी क्षेत्र हो हर क्षेत्र में नारी पर चढ़कर हिस्सा लेती है और उनका भविष्य भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो रहा है उनकी यह पहला भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर कर रही है महिला राष्ट्र की आधारशिला है वह मां बनकर हमेशा अपने वीर पुत्र पुत्री को निर्देशित करती है भविष्य में भी उनसे समाज को और देश को बहु अपेक्षाएं हैं कुछ गेटों का भी निर्माण किया गया जिसमें नारी को और ज्यादा कैसे आगे बढ़ाया जाए इस बारे में परिचय की गई मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कांडपाल अध्यक्ष रंजना शाही कार्यक्रम संयोजिका अनसूया जी,सुमन सहगल,कार्यक्रम संयोजिका किरण, विभाग बौद्धिक पमुख भगवती पाडे ,मुन्नी जोशी, ,ज्येति कश्यप ,हेमलता,वदना,चमन सक्सेना, मीडिया प्रभारी श्रीमती अलका सक्सेना रेनू अधिकारी भगवान सहाय अग्रवाल, विभाग व्यवस्था प्रमुख आरएसएस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: